प्रमुख सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर में आज प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी तीन सूत्रीय समस्याओं के संबंध में बताते हुए कहा कि कृषि संगणना कार्य में पटवारियों से कार्य लिया जाता है लेकिन उसके बदले उन्हें मानदेय प्रदान नहीं होता जिस कारण से पटवारी काफी परेशान है।
वही लाडली बहना योजना जो कि महिला बाल विकास का कार्य है वह भी पटवारियों से कराया जाता है जिसे बंद किया जाए एवं सीपीसीटी पात्रता परीक्षा को बाध्य न किया जाए एवं अवधि भी बढ़ाई जाए। इस दौरान मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर ने बताया कि सरकार लगातार हमारे साथ छलावा कर रही है और काम के बदले उनको पैसा भी नहीं दिया जाता है।
पटवारी संघ की प्रमुख मांग यह है कि पटवारियों के लिए सीपीसीटी पात्रता परीक्षा को बाध्यता ना किया जाए और जो पटवारी सीपीसीटी परीक्षा उत्तरण नही है उनको और भी मौके दिए जाएं। इन्ही मांगों को लेकर पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर में संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोते हुए अपनी बातें कहि है।