अनूपपुर

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के फैसले के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेसियों में काफी रोष व्याप्त है। पूरे देश मे सदस्यता खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं कांग्रेसियो का कहना है कि भाजपा सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उस पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने भ्रष्ट्राचार में डूबी भाजपा सरकार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से डर गई है। तभी वह इस प्रकार के कदम उठा रही है। उसी तर्ज पर जिला मुख्यालय अनूपपुर इंदिरा तिराहा में शाम लगभग 7 बजे कांग्रेस के दर्जनों सदस्य पदाधिकारियो ने विरोध प्रदर्शन कर अनूपपुर से बिलासपुर अमरकंटक शहड़ोल मुख्य मार्ग पूरी तरह लगभग 40 मिनट तक जाम रखा लगभग 30 मिनट बाद कोतवाली ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेख राजन, एसडीओपी कीर्ति बघेल कोतवाली प्रभारी अमर बर्मा, यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे के नेतृत्व मे मोर्चा संभालकर कांग्रेसियों को सड़क से जबरदस्ती उठाकर कार्यवाही के लिए थाना ले गयी। जिला मुख्यालय का व्यस्ततम मार्ग 30 मिनट से ज्यादा जाम होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस इन पर किस धारा के तहत कार्यवाही करती है देखने वाली बात होगी।