:-जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह के भाई पर बिजुरी पुलिस ने किया 376 का अपराध पंजीबध्द।

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 मार्च को बिजुरी थाना में कोतमा जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह के भाई के विरुद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया
गौरतलब है कि जीवन सिंह का भाई सुरेन्द्र सिंह द्वारा गांव के ही एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक शोषण किया जा रहा था। और शादी का झांसा देकर ही युवती को अहमदाबाद भगाकर भी ले गया था। वहां भी युवक द्वारा युवती के साथ महीनों शारीरिक शोषण किया जाता रहा। और जब युवती ने पुनः शादी कि बात की तब युवक द्वारा घर चलकर शादी करने कि बात करते हुऐ अनूपपुर से बिजुरी कि ओर आने वाली ट्रेन में युवती को बैठाकर, स्वयं फरार हो गया। जिसके बाद युवती घर पहुंचने के पश्चात काफी सोंच-विचारकर घटना कि जानकारी परिजनों को देते हुऐ। बिजुरी थाना में परिजन सहित पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद युवती के कथन पर बिजुरी पुलिस द्वारा सुरेन्द्र सिंह पर धारा 376 का अपराध पंजीबध्द कर मामले की विवेचना कर रही है।