June 8, 2023 11:29 am

जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न*

Traffictail

 

 

जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न*

*877 हितग्राहियों को 1164.47 लाख के हितलाभ का किया गया वितरण*

अनूपपुर 24 मार्च 2023/ शुक्रवार 24 मार्च को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय आईटीआई अनूपपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में नीमच जिले से मुख्यमंत्री जी द्वारा मुरैना, बैतूल, गुना और सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया गया।
इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को शासकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया एवं शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेते हुए सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए उपस्थित हितग्राहियों का आव्हान किया गया। उन्होंने लाडली बहना योजना एवं युवा नीति के संदर्भ में उपस्थित युवाओं एवं आजीविका मिशन स्वसहायता समूह के सदस्यों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डाबर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

*हितलाभ का किया गया वितरण*

रोजगार दिवस के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, आदिवासी वित्त विकास निगम, जिला अन्त्यावसायी, जिला शहरी विकास अभिकरण, ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं के 877 हितग्राहियों को ऋण राशि 1164.47 लाख का हितलाभ वितरण हुआ। प्रतीकात्मक रूप से मंच के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री दशरथ झारिया द्वारा किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer