उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। इंदौर के भाजपा नेता गोलू शुक्ला का पुत्र भस्म आरती के दौरान गर्भ ग्रह में पहुंचा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आरती के दौरान पंडित और पुजारी के अलावा कोई गर्भ ग्रह में नहीं जा सकता है। लेकिन भाजपा नेता गोलू शुक्ला का पुत्र आरती के दौरान गर्भ ग्रह में कैसे पहुंचा । इस मामले पर अब मंदिर प्रबंध समिति के नियमो पर सवाल खड़े हो रहे हैं । खास बात तो यह है कि प्रतिबंध के बावजूद गोलू शुक्ला ने भी नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किए थे। किसके वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे । उस मामले पर भी खूब बवाल मचा था। वही इसके पुत्र ने भी पूर्व में प्रतिबंध होने के बावजूद भगवान महाकाल की डेली पर फोटो खिंचवाई था। जिसके फोटो भी पूर्व में वायरल हुए थे और समाचारपत्रों और न्यूज़ चैनलों में खबर चली थी । लेकिन जवाबदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी खास बात तो यह सामने आई है कि भस्मा आरती में किस पुजारी ने बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिया उस पर भी कार्यवाही की संभावना बन रही है।
