अनूपपुर। सामाजिक क्षेत्र में आग्रणी भूमिका निभाने वालीश्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन मे जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र की अध्यक्ष अंजली कंजर कर के नेतृत्व में नगर पंचायत नई लेदरी के बंद मुहाने पर स्थित सामुदायिक भवन में समाज के कल्याणार्थ, हेतु चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे अनेक ग्रामीण महिलाएं शरीक हुई। जहां सर्वप्रथम अंजलि कंजरकर अध्यक्षा जागृति महिला समिति का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं के द्वारा स्वागत किया गया स तदोपरांत उनके द्वारा अपने समिति के सदस्यों के साथ साथ उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को नई साड़ी, सुहाग सामग्री, मिठाई के पैकेट एवं पानी की बोतल वितरित किए। इस अवसर पर श्रीमती कंजरकर ने समस्त ग्रामीण महिलाओं को चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र का आगमन तब होता है जब धरती और आकाश को तपाने की ओर अग्रसर भगवान भास्कर उत्तरायण होते हैं इसके विपरीत शारदीय नवरात्र के आगमन के पूर्व सूर्य देव अपने आप को दक्षिणायन कर लेते हैं ताकि शीतकाल की शीतलता अपना वर्चस्व स्थापित कर सके, मौसम की दो चरम स्थितियों में मनुष्य अपने आप को अनुकूलित कर सके स इस वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दोनों नवरात्रों के 9 दिनों की शक्ति साधना का महत्व अनेक दृष्टियों से उल्लेखनीय है। इस अवसर पर रंभा मिश्रा, अर्चना साहू, रजनी सिंह, सरोज बिश्नोई, शबनम चैधरी, शनसीमा बेगम, नगर पंचायत के पार्षद रामरति यादव व जागृति महिला समिति की अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।
