खैरीटोला फाटक स्थित मिडिल लाइन पार करने के दौरान हुआ हादसा

वेंकटनगर।आशीष तिवारी। अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित वेंकटनगर चौकी अंतर्गत खैरीटोला रेलवे फाटक ट्रैक पर आज सुबह लगभग 10 बजे रेल्वे ट्रैक पार कर रहे 75 वर्षीय की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को कम सुनाई देता था। जो किसी कार्य से खैरीटोला फाटक से लाइन पार कर रहा था तभी मिडिल लाइन से मृतक श्यामलाल गोंड उम्र 75 वर्ष निवासी बंधियाटोला (खोडरी) पोल क्र. 839/13, 15 के बीच ट्रेन की ठोकर लग जाने से मौके पर मौत हो गई है, वेंकटनगर चौंकी प्रभारी ने बालेंद्र प्रताप सिंग ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उक्त कार्यवाही में आरक्षक रजनीश तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।