June 8, 2023 9:38 am

झाड़-फूंक के बहाने से दुराचार करने वाला इनामी बाबा गिरफ्तार “

Traffictail

 

” झाड़-फूंक के बहाने से दुराचार करने वाला इनामी बाबा गिरफ्तार ”

रायसेन ,

जिले के सुल्तानपुर थाना अंतर्गत एक महिला भक्त फरियादी की रिपोर्ट पर दुराचार के आरोप में पुलिस ने कथित बाबा को गिरफ्तार किया है।

एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि थाना सुल्तानपुर में कथित बाबा की एक भक्त फरियादिया ने झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ दुराचार करने वाले कथित बाबा सुजीत राय उर्फ बाबा के खिलाफ शिकायत किए जाने पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ धारा 343 , 376 ( 2 ) ,506 आईपीसी एवं महिला के अनुसूचित जाति की होने से धारा 3 ( 1 ) 2 ( 1) , एससी /एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराध घटित कर फरार होने वाले ग्राम इमलिया निवासी सुजीत राय उर्फ बाबा की तलाश शुरू किए जाने के उपरांत बीती रात उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रायसेन ने दो हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी ।

सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने बताया कि आरोपी सुजीत राय उर्फ बाबा अपने गृह ग्राम इमलिया में आश्रम में झाड़-फूंक के लिए आने वाली अपनी अनुयायी महिलाओं का शारीरिक शोषण करता था ।
उक्त महिला के साथ भी घटना कारित किए जाने के दिन से वह फरार था। जिसकी तलाश जिले सहित आसपास के जिलों में भी की जा रही थी। दो हजार के इनामी बाबा को बीती रात पुलिस ने इमलिया के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer