वेंकटनगर।आशीष तिवारी। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीड़ में स्थित एक कुएं में 30 से 35 वर्षीय अज्ञात का 7 से 8 दिन पुराना शव तैरता मिला। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई गई। लेकिन शिनाख्त नही होने पर पंचनामा तैयार करते हुये शव को पीएम हेतु जैतहरी अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम उपरांत शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुये उपनिरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि 21 मार्च की रात ग्राम पंचायत बीड़ के सरपंच धन सिंह गोड़ ने थाना पहुंच कर सूचना दी कि ग्राम बीड़ में मोहन राठौर की बाड़ी में स्थित कुएं में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता देखा गया है, जिससे बदबू आ रही है। जिस पर 22 मार्च को जैतहरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया। जहां शव 7 से 8 दिन पुराने होने के कारण पूरी तरह से सड़ कर काला हो गया था तथा उसमें कीड़े भी लग गये थे। जिसके बाद शव के शिनाख्त हेतु पुलिस ने आसपास के कई ग्राम पंचायतों के कई सरपंचों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। लेकिन शव का शिनाख्त नही होने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेजा गया। जहां पीएम उपरांत पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।