अनूपपुर। विश्व जल दिवस 22 मार्च के उपलक्ष्य में, जल के महत्व एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सभागार में दिनांक 21 मार्च को “जल संरक्षण” पर आमंत्रित व्याख्यान एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ.अर्चना सोनी (व्याख्याता, इलेक्ट्रिक ल ब्रांच,शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर ) ने जल संरक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । साथ ही महाविद्यालय के IQAC समन्वयक डॉ. देवेन्द्र बागरी, प्रो. विनोद कोल (नोडल,स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) एवं डॉ. आकांक्षा राठौर, प्रो. प्रीति वैश्य, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ.बृजेन्द्र सिंह, डॉ. भावना सिंह, सुनैना सिंह, श्री नंदलाल गुप्ता, श्री मनीष पाण्डेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण पर आधारित पोस्टर निर्माण किया गया । भारती राठौर.बी.ए.. प्रथम वर्ष की छात्रा ने पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा रागिनी दहिया बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक समिति द्वारा रसायनशास्त्र विभाग के सहयोग से किया गया।
