प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस का आयोजन 24 मार्च को

अनूपपुर 22 मार्च 2023/ मध्य प्रदेश में प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस का आयोजन 24 मार्च 2023 को किया जाएगा जिसके तहत प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नीमच जिले में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान एनआईसी के माध्यम से प्रदेश के मुरैना ,बैतूल, गुना और सतना जिले के 1-1 हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश स्तरीय आयोजन को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा जा सकेगा इस अवसर पर शासन की विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृत /वितरित ऋण प्रकरणों के प्रमाण पत्र का वितरण भी हितग्राहियों को किया जाएगा