कार हादसे में रिटायर्ड टीआई की दुखद मौत

रायसेन ,
जिले के देवरी थाना क्षेत्र के तहत आलीवाड़ा जोड़ पर आज मंगलवार की शाम सात बजे तेंदूखेड़ा उदयपुरा की तरफ नीले रंग की कार से 65 वर्षीय रिटायर्ड टीआई सरनाम सिंह राजपूत की जबरदस्त हुए सड़क एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई है।
देवरी थाने के टीआई हरिओम पटेल ने बताया कि मृतक रिटायर्ड नगर निरीक्षक राजपूत कार से किसी जरूरी कार्य से तेंदूखेड़ा होते हुए उदयपुरा आ रहे थे।
तभी आलीवाड़ा जोड़ पर यह सड़क हादसा घटित हो गया।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम कराने देवरी अस्पताल भिजवा दिया है।