May 31, 2023 9:43 am

परीक्षा केंद्र से भागे छात्र एवं छात्रा का शव समीप के जंगल में मिला पुलिस कर रही जांच

Traffictail

सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर की जायेगी जांच
घटनास्थल पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक
परीक्षा केंद्र से भागे छात्र एवं छात्रा का शव समीप के जंगल में मिलें
शनिवार को कला संकाय विषय का पेपर देने आये इमझिरा निवासी सूरज पिता बाबूलाल धानक तथा सुरभि पिता अनंदी लाल किरार ईश्वरपुर निवासी के शव तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत फुट्टा तालाब के पीछे तरफ ढिलवार मौआखेडा की सीमा से लगे जंगल में वरामद हुए हैं। दोनों छात्र हायर सेकंडरी स्कूल इमझिरा में एक साथ अध्यापन किया करते थे। तेंदूखेड़ा में परीक्षा केंद्र होने के कारण शनिवार को कला संकाय विषय का पेपर देने आए हुए थे। पेपर हो जाने के बाद जब दोनों अपने घर वापस नहीं लोटे तो परिजनों ने पतासाजी करते हुए अलग अलग समय में पुलिस थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को शाम लगभग पांच बजे जब कुछ चरवाहे मवेशी चराकर वापस लौट रहे थे तो उन्होंने एक लड़के का शव एक सूखे नाले में देखा और गांव में बताया गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा और रिपोर्ट के आधार पर युवती को भी आस पास ढूंढना प्रारंभ किया तो लगभग आधा किमी दूर लड़की का भी शव एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त के बाद स्पष्ट हुआ कि परीक्षा केंद्र से भागे छात्र छात्रा एक ही स्कूल से है। मौके पर एडीसनल एस पी,एस डी,ओ पी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। सुबह दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में लाकर उनकी डाक्टरों की विशेष टीम गठित कर पी एम किया गया। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर भी अपने सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जायजा लिया साथ उस परीक्षा केंद्र भी गये जहां से दोनों छात्र भागे थे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए एस पी ने स्पष्ट किया कि संभी आवश्यक विंदुओं की जांच कराई जा रही है।साक्ष्य देखे जा रहे हैं।किसी भी प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer