जेल में बंद एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। कैदी सुभाष टेकाम चेक बाउंस के मामले में जेल में था। जहां जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी जिसे जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल देर रात होने के कारण अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है । पुलिस आगे कार्यवाही कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष सिंह टेकाम पिता रैत्तू सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी राजेंद्रग्राम चेक बाउंस के मामले में जिला जेल अनूपपुर में था। जिसकी आज जमानत भी हो चुकी थी। कोर्ट के बाद परिजन जब जिला जेल पहुंचे तो जिला अस्पताल अनूपपुर से परिजनों को मोबाइल से सुभाष की तबीयत बिगड़ने की जानकारी देते हैं। परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें जिला अस्पताल में सुभाष के मृत्यु की जानकारी मिलती है। देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाए फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कैदी सुभाष 20 मार्च को शाम 4 बजे ही धारा 138 के तहत चेक बाउंस के मामले में जेल आया था। जिसकी आज जमानत भी हो गई थी, लेकिन जेल में तबीयत बिगड़ने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।
