मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का जनसेवा मित्रों द्वारा गांव गांव किया जा रहा प्रचार- प्रसार

अनूपपुर 20 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा किया जा रहा है उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीएम फैलो श्री अनुभव तिवारी ने बताया है कि कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन मे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा गांव-गांव दीवार लेखन तथा ग्रामीण महिलाओं को योजना और उसके उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को योजना की पात्रता आवेदन तथा आवश्यक दस्तावेज ईकेवाईसी के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।