अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार राठौर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. परमानंद तिवारी थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेन्द्र सिंह धुर्वे ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य वक्ता डॉ. विवेक पटेल ने शोध प्रक्रिया के समग्र प्रकारों से शोधार्थियों एव विद्यार्थियों को अवगत कराया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मंच संचालन का कार्य श्री बृजेश द्विवेदी एवं आभार संगोष्ठी सचिव श्री राज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
