” कुएं में डूबने से पिता सहित दो बेटियों की मौत “

रायसेन ,
जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम टेकापार करण सिंह में आज रविवार को दोपहर करीब 1 बजे खेत पर बने कुएं के पास लगी बेरी से बेर तोड़ते समय एक बच्ची कुएं में गिर गई , जिसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन एवं पिता भी कुएं में कूद गए ।तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।
एसडीओ पुलिस राजेश तिवारी ने बताया कि सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम टेकापार करण सिंह में आज दोपहर के समय रामलाल चढ़ार पिता डेलन सिंह चढ़ार अपने खेत पर गेहूं काटने के लिए गया हुआ था उसके साथ उसकी तीनों पुत्री अभी आई थी जो कि खेत के पास बने कुएं के पास लगी बेरी के पेड़ से बेर तोड़ने के लिए उसकी तीनों पुत्रियां चली गई थी ।
बेर तोड़ते समय वैशाली नामक 9 वर्षीय बच्ची का पांव फिसलने के कारण वह पास ही बने कुएं में जा गिरी । जिसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन सेफाली 11 वर्ष भी कूद गई। अपनी बेटियों को कुएं में गिरता देख खेत में काम कर रहा रामलाल चढ़ार 35 वर्ष भी दौड़ कर पहुंचा और वह भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुएं की गहराई और उसमें अधिक पानी होने के कारण तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
रामलाल की छोटी पुत्री 6 वर्षीय कु. शुभी बेरी के नीचे खड़ी होकर जोर-जोर से रोते हुए सहायता के लिए चिल्ला रही थी। तब वहां से रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने उससे पूछा तो उसने अपने पिता एवं दो बहनों के कुएं में गिरने की बात बताई । जिसकी तत्काल सूचना सुल्तानगंज पुलिस के लिए दी गई ।
थानाप्रभारी जयपाल सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के गोताखोरों के द्वारा पिता सहित उसकी दोनों पुत्रियों के शवों को कुए से बाहर निकाला गया ।
मृतक की तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र है , जिनमें से आज दो पुत्रियों की मौत हो गई। अब केवल एक पुत्र, एक पुत्री व एवं पत्नी बची है । जिनका रो – रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मामला कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शवों परिजनों को सौंप दिया है।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ।
सईद नादां , रायसेन ।