May 31, 2023 9:58 am

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने के सदमें में किसान की मौत

Traffictail

 

” ओलावृष्टि से फसल बर्बाद सदमें में किसान की मौत

रायसेन ,

जिले भर में 3 दिन से आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। जिले के 40 गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जबकि 6 गांव की स्थिति ज्यादा खराब है ।
एक दिन पहले भी सिलवानी के कई गांव में ओलावृष्टि हुई थी। इससे नष्ट हुई फसल का सदमा बेरिया गांव का किसान हरप्रसाद लोधी पिता हल्के लोधी सहन नहीं कर पाए और उसकी मौत हो गई ।

मृतक किसान के बेटे तेजराम लोधी ने बताया कि शनिवार शाम 4बजे गांव में बेर के बराबर के ओले गिरे थे ।इससे उनकी 8 एकड़ की चने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसका उसने वीडियो बनाया था ,जो उसने पिताजी को घर आकर दिखाया था । फसल खराब होने का सदमा पिताजी को ऐसा लगा कि रात में सोए तो सुबह उठे ही नहीं ।

जानकारी लगते ही कलेक्टर अरविंद दुबे मृतक किसान के घर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया । इसके साथ ही शासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर दुबे ने गांव में पहुंचकर फसलों का जायजा भी लिया । उन फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाए जाने की बात कही।
किसानों ने भी कलेक्टर को बर्बाद हो चुकी फसलों की जानकारी दी ।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि जिले के बेगमगंज , सिलवानी और सुल्तानगंज क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है ।
सिलवानी तहसील के ग्राम डाबरी, पिपलिया , इमलिया , पहेरिया , सलैया , रामगढ़ , निम्नापुर , चिकली , गुप्ती , हमीरपुर , बमोरी समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई है , जबकि बेगमगंज तहसील के ग्राम मढ़िया गोसाई ,नई गड़ियां , उदका , पड़रिया सीताराम , ढिलवार , पापड़ा , भैंसा , घोघरी , लखनपुर ,मोदकपुर , सुनेटी , टेकापार ,बेरसला में ओलावृष्टि होने से फसलों को 500 से ज्यादा नुकसान पहुंचा है । कलेक्टर के अनुसार जिले भर में 70 गांव में नुकसान होने की जानकारी मिली है एक अगस्त को बारिश से हुए नुकसान का राजस्व और कृषि विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है ।आरबीसी के तहत पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।
आज फिर जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश एवं ओलावृष्टि की सूचना मिली है। सर्वे दल भेजकर निरीक्षण उपरांत मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer