October 1, 2023 10:42 am

क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही स्मेक तस्कर गिरफ्तार

Traffictail

क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

*पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रूपये कीमत की 15 ग्राम स्मैक की जप्त*

ग्वालियर। दिनांक 19.03.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघीभापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.03.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत बिरलानगर पुल के पास मादक पदार्थ स्मैक बैचने की फिराक में खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सूचना की तस्दीक कर उक्त तस्कर को पकड़ने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे व सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी हजीरा उप निरीक्षक संतोष भदौरिया के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान बिरला नगर पुल के पास भेजा गया। पुलिस टीम को बिरलानगर पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को इन्द्रानगर चार शहर का नाका, हजीरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके लोअर की जेब से एक पॉलीथिन मिली जिसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। स्मैक की तौल कराने पर कुल 15 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये की पाई गई। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 142/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

*जप्त मशरूका*:- 15 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये।

*मुख्य भूमिका*:-क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्र.आर. मुकेश चौहान, आरक्षक प्रमोद शर्मा, सुमित शर्मा, रूपेश शर्मा।

*सराहनीय भूमिका*:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी हजीरा उप निरीक्षक संतोष भदौरिया थाना हजीरा की टीम सउनि यशवन्त सिंह कुशवाह, अरक्षक लवकुश यादव, संदीप जाट, श्रीकुष्ण राठौर, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer