May 31, 2023 10:10 am

झोलाछाप डॉक्टर हुए सक्रिय ग्रामीणों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़*

Traffictail

 

 

 

 

अनूपपुर जिले के कोलंचल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर हुए सक्रिय ग्रामीणों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़*

*बी एल सिंह*

अनूपपुर/डोला= जिले के कोयलांचल क्षेत्र कोतमा,बिजुरी, कपिलधारा,डोला राजनगर,जमुना,बदरा व भालूमाडा नगर सहित जनपद के ग्रामों में झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक संचालित हैं। कमीशन और नशीली दवाओं के हेरफेर में बिना डिग्री के डॉक्टर लोगों का इलाज मनाही के बावजूद इंजेक्शन और ड्रिप लगाकर कर रहे हैं। आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में फर्जी डॉक्टरों ने अवैध क्लीनिक का संचालन कर रखा है। छोटे से लेकर बड़े मर्ज तक दवाइयां डॉक्टरों के क्लीनिक में ही उपलब्ध हो जाती हैं और अच्छी खासी रकम में इलाज भी कर दिया जाता है ।

*गंभीर बीमारी का भी ईलाज करने को हैं तैयार झोलाछाप*

कोयलांचल क्षेत्र मे तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर गंभीर बीमारियों के इलाज करने का दावा करते हैं और क्षेत्र के मजदूर एवं ग्रामीणों को इलाज कर लंबी रकम वसूली करते हैं। गंभीर बीमारियों में बाबासीर, भगंदर, हाइड्रोसील, फिशर के साथ पथरी के इलाज का भी दावा करते हैं। इतनी गंभीर बीमारियों का इलाज बिना डिग्री के निरंतर जारी है। जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंतन का विषय है। बिना डिग्री प्रैक्टिस के डिप्लोमा के बूते गंभीर बीमारियों के इलाज के नाम पर मरीजों के साथ ठगी की जा रही है तथा जान जोखिम में भी डाली जा रही है।

*कोयलांचल क्षेत्र में कई जगह संचालित है अवैध दवाखाने*

जिले के कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जमुना- कोतमा बैहटोला, बिजुरी, राजनगर, सहित हरद,छोहरी,धुरवासिन, दैखल,कुशियरा,फुनगा,लतार भालूमाडा सहित सैकड़ों गांव में झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं। कोयलांचल के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर जिला चिकित्सालय और जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टरों को नाकारा बताकर अपनी दुकानदारी वर्षों से जमा कर रखे हुए हैं। जब की पूर्व में लॉकडाउन के समय कोतमा में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण युवक की मौत हो चुकी थी और स्वास्थ्य विभाग यह कहती फिर रही थी कि जांच की जा रही है वहीं गलत इलाज करने वाले डॉक्टर का क्लीनिक भी सील किया गया था। युवक ने खुद वीडियो बना कर उक्त डॉक्टर के द्वारा किए गए कृत्य की सूचना आम जनता और स्वास्थ्य विभाग को दी थी एवं कार्यवाही की मांग की थी। समय बीतता चला गया और स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दिया इस तरह से झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही न होने से पता नही और कितनों को जान गवानी पड़ सकती हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer