June 1, 2023 6:26 pm

पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में नकली दवाओं का जखीरा

Traffictail

पुलिस ने पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा, बरामद नकली दवाओं की कीमत है करीब 12 लाख

मैनपुरी(यूपी.)थाना पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने कस्बा कुरावली में बड़ी कार्यवाही करते हुए सफलता हासिल की है। जहां कस्बा में लंबे समय से बिक्री हो रही नकली दवाओं का पूरा जखीरा पकड़ा है। वहीं इस गोरखधंधे को करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जो एक थाना क्षेत्र के एक गांव का है तो वहीं दूसरा जनपद एटा के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव का है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली का है। जहां औषधि विभाग की टीम और थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध नकली एवं प्रतिबंधित औषधियों का पूरा जखीरा बरामद कर लिया। जिनमें अल्केम, एबॉट, रेडिश कैडिला, सिपला, एफडीसी, एरिस्टो एवं अन्य निर्माता कंपनियों के नकली ब्रांडों की दवाइयां बरामद हुई हैं।
नकली दवाओं का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिस की पूंछतांछ में अपना नाम बताया कि अभिषेक शाक्य पुत्र जितेंद्र कुमार शाक्य निवासी ग्राम सरायलतीफ थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, अनुज जैन पुत्र रविकांत निवासी ग्राम वावसा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा बताया है।
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी कुरावली विजय पाल सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा कुरावली में नकली दवाओं की बिक्री को लेकर बार बार शिकायत आ रही थी। जिसको लेकर थाना पुलिस और औषधि निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए 07 बोरा अवैध नकली एवं प्रतिबंधित दवाओं का पूरा जखीरा पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई है। अवैध एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। जो एक थाना कुरावली क्षेत्र का है तो दूसरा जनपद एटा के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। वहीं आगे श्री सिंह ने बताया कि अवैध नकली दवाओं का कारोबार करने वाले जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जाएगी। जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए मा. न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer