June 1, 2023 5:31 pm

शराब दुकान से शराब खरीदते स्कूली छात्राओं की फोटो वायरल

Traffictail

 

 

 

शराब दुकान से शराब खरीदते स्कूली छात्राओं की फोटो वायरल

 

 

अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

अनूपपुर जिले में स्कूल की छात्राएं शराब दुकानों पर जाकर किसके लिए शराब खरीदने को मजबूर हैं यह लोगो के समझ से परे है यह घटना अनूपपुर जिले के पूर्ण आदिवासी जनपद पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रग्राम का मामला है जहां पर शनिवार को दो छात्राओं की शराब की दुकान से शराब खरीदते की फोटो वायरल हुई हैं। जानकारी अनुसार कंपोजिट शराब दुकान पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम में छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दो छात्राएं शराब दुकान से शराब खरीद रही हैं। पूर्व में भी जिला मुख्यालय में स्कूली कपड़ों में छात्र-छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ज्ञात हो कि राजेंद्रग्राम में संचालित कंपोजिट शराब दुकान की छात्रावास परिसर के समीप होने से स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज कराते हुए छात्रावास परिसर से दूर इसे स्थापित करने की मांग की गई हैं। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकीं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer