June 1, 2023 5:08 pm

फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पहुँची भोजपुर मदिर,

Traffictail

 

 

 

 

फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पहुँची भोजपुर मदिर,
वालीबुड की फेमस हीरोइन रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी भोजेश्वर महादेव की शरण में,फ़िल्म आजाद की सफलता के लिए प्राचीन शिवालय भोजेश्वर महादेव दरबार में मत्था टेका और की कामना

रायसेन ,

मायानगरी मुंबई की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा टण्डन के साथ रायसेन जिले के ऐतिहासिक स्थल शिव मंदिर भोजपुर पहुंची।इस दौरान हीरोइन रवीना टंडन बेटी राशा टण्डन मत्था टेका आरती पूजन कर प्रार्थना की।

उन्होंने जिले के भोजपुर के प्रसिद्ध भोजेश्वर महादेव मंदिर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और राशा टण्डन की फ़िल्म आजाद की सफलता के लिए की भोजेश्वर महादेव से की प्रार्थना।
इस अवसर उनके कई प्रसंशकों ने रवीना टंडन के साथ ली सेल्फ़ी भी। हीरोइन रवीना टंडन अपनी बेटी की अपकमिंग फ़िल्म आज़ाद की शूटिंग के लिये आयीं हुई है ।
इस फ़िल्म में अजय देवगन का भांजा अमन देवगन भी है ।मुख्य हीरो को भूमिका में अभिनय कर रहा है।क़रीब 20 दिनों तक राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में चलेगी फ़िल्म आज़ाद फ़िल्म की शूटिंग।
इसके एक सप्ताह पूर्व मुबंई नगरी के फेमस हीरो मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन दा ने भी राजधानी भोपाल सहित जिले के दीवानगंज , बैरखेड़ी क्षेत्र रायसेन में फ़िल्म की शूटिंग कर चुके हैं।फ़िल्म हीरो अभिषेक बच्चन भी सलामतपुर रेल स्टेशन पर फ़िल्म की शूटिंग कर चुके हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer