अनूपपुर: 13 वर्ष की नाबालिक बालिका से बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

13 वर्ष की नाबालिक बालिका से बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में।

अनूपपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी द्वारा महिलाओ व बच्चो पर घटित अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के निर्देशन मे थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर 13 वर्ष की नाबालिका बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण – दिनांक 18.12.25 को फरियादिया उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 13.12.25 को हम लोग घर पर थे हमारी लडकी जो 13 वर्ष की है पडोस मे आग तापने गयी थी जहा आरोपी ने उसे पैसो का लालच देकर घर से दूर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा घर पर किसी को न बताने के लिये बोलते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूगा। रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अपराध क्र 423/25 धारा 64(1), 65(1), 351(3) बीएनएस, 3,4(2) पाक्सो एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।
आरोपी प्रेमलाल महरा की जो घटना के बाद फरार हो गया था उसकी लगातार तलाश कर रिपोर्ट के 12 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया।
इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के कुशल नेतृत्व में बिजुरी पुलिस द्वारा नाबालिग से बलात्कार के आरोपी प्रेमलाल महरा निवासी थाना बिजुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जाता है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उनि मानिम टोप्पों, सउनि प्रभाकर पटेल, प्रआर बसंत कोल आर करमजीत सिह, रोहित भगत, राकेश चौहान, नरेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।