बारूद से दूषित पानी पीने से 6 गायों की मौत, लापरवाही, या मनमानी…

अनूपपुर। ईएस ईसीएल रामपुर खदान से गोपला नाला 500 मीटर का सफर तय कर कटना नाला में मिलती है और आगे जाकर सोन नदी में मिलती है रामपुर बटुरा ओसीएम कोयला खदान से गोपला नाला में 24 घंटे बारूद वाला दूषित पानी पंप के द्वारा छोड़ा जाता है ऐसी ही एक घटना लगभग इसी समय 6 गौ माता की मौत हो गई थी उस पर भी secl प्रबंधन ने लीपा पोती कर दी थी।
*खबर रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट से है जहाँ फिर एक बार जहरीला ब्लस्टिंग पानी पीने से पांच गायों की हुई मौत गौरव गरिया हैं मेन मौत का जिम्मेदार बिना जानकारी से करता है ब्लास्टिंग* आप को बता दे की रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट मे पांच गायों का मौत ब्लास्टिंग के दौरान जहरीला पदार्थ से हुआ है पिछले बार भी यही हुआ था जिसमे छ गायों की मौत हुई थी secl प्रवंधन की घोर लापरव्ही के चलते आज पांच गायों की मौत हुई है इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी विकेट दिन ब्लास्टिंग में रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए ब्लास्टिंग के दौरान सावधानी न होने के कारण गायों की मौत हुई है बता दें कि ब्लास्टिंग गौरव गुरिया निलेश प्रजापति द्वारा किया गया था बिना अनुभव के ब्लास्टिंग करने का परिणाम यह हुआ की पांच गायों की मौत हो गई आपको बता दें कि गौरव गुड़िया एक मीनिंग स्टाफ है जो की प्रशासन के प्रबंधन के जी हजूरी के कारण वह ब्लास्टिंग डिपार्टमेंट में अपना खाता जमा चुका है जिसका यह नतीजा है कि पिछली बार भी ऐसे ही हादसा हुआ रहा 6 गायों की मौत हुई थी और ठीक ऐसा ही अभी हुआ कि गौरव गुड़िया ब्लास्टिंग के समय पांच गायों की मौत हो गई है गौरव गुरिया के ऊपर ग्रामीणों की भी नाराजगी देखी जा रही है ग्रामीणों में प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि ऐसे ही हल ब्लास्टिंग के दौरान होता रहा तो मजबूरन रामपुर खदान बंद करनी पड़ेगी आपको बता दें कि पांच गायों की मौत में प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे महेश शिफ्टिंग इंचार्ज अखिलेश्वर मिश्रा अमलाई थाना से वेट विभाग प्रभारी अमृतलाल परस्ते पहुंचकर गायों का पोस्टमार्टम करवा कर पांचो गायों को एक जगह ही दफन करवा दिए ग्रामीणों को कहना है कि यह प्रबंधन के घोर लापरवाही है जिसके चलते मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा आपको बता दें कि किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी एवं रमाकांत मिश्रा उप सरपंच राजा राम मिश्रा सरपंच रामपुर झूले बेग वहीं ट्रांसपोर्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश त्रिपाठी ने प्रबंधन से यह मार्च की की इसका न्यायिक जांच होना चाहिए की गाय किस वजह से महाकाल मृत्यु में समाहित हुई हैं पांच गायों के मृत्यु का जिम्मेदार कौन है।








