जिले के जनहित एवं विकास कार्य को गंभीरता से करें अधिकारी – कलेक्टर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिले में खाद्य औषधि निरीक्षक दुकानों एवं ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर्स का करें सतत निरीक्षण- कलेक्टर

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी जनहित एवं विकास कार्यों को गंभीरता के साथ पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण नॉट अटेंडेंट न रहे, न ही अधिकारी ऑपरेटर के भरोसे रहे, स्वयं अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता से बात करके उनके समस्याओं को सुने तथा शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में नियमित रूप से खाद्य पदार्थों तथा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल दुकानों का पुलिस बल की सहायता लेते हुए सघन जांच कराया जाए। जांच के दौरान दुकानों एवं मेडिकल में खाद्य पदार्थों में मिलावट या मेडिकल दुकान में किसी प्रकार की अवैध दवा पाई जाती है, तो त्वरित आवश्यक कार्यवाही किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में मिलावटी सामग्री एवं अवैध दवाइयों का विक्रय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मिलावटी सामग्री व अवैध दवाईयों का विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने लोगों के आधार कार्ड संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा तहसीलदार कार्यालय में आधार कार्ड मशीन स्थापित करने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति आधार कार्ड में सुधार कार्य करवाना चाहते हैं, उनका आधार कार्ड सहज एवं सुलभ रूप से सुधारा जाए। बैठक में कलेक्टर ने अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के आसपास बनाए गए दुकानों को हटाने तथा शिफ्ट करने के संबंध में भी चर्चा की तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को रामघाट के सामने नो ट्रैफिक जोन घोषित कर सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से रबी सीजन में कृषि कार्य हेतु किसानों का खसरावार चिन्हांकन एवं सूची की जानकारी प्राप्त की तथा उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि रबी सीजन की कृषि हेतु किसानों को प्रेरित किया जाए। जिससे अधिक से अधिक किसान रबी सीजन की खेती कर सके। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ सीजन हेतु किसानों के पंजीयन की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में किसानों का पंजीयन कार्य निरन्तर किया जा रहा है तथा कुछ किसानों का पंजीयन गिरदावली के कारण होने वाली समस्याओं से नहीं हो पा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रतिदिन सायं पंजीयन रजिस्टर का निरीक्षण कर पंजीयन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बेहतर साफ-सफाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए तथा जन औषधि केंद्र के विधिवत संचालन हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कलेक्टर ने जीएमडीआईसी को जिला इंडस्ट्रियल सेंटर बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बीजापुर पेंटिंग को प्रोत्साहित करने हेतु शासन को प्रपत्र एवं अनुमति पत्र लिखने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा नगरपालिका अनूपपुर के अधिकारियों से कलेक्ट्रेट कार्यालय से सामतपुर तालाब तथा अमरकंटक तिराहा मार्ग के चौड़ीकरण के प्रपोजल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वनों से अवैध लकड़ी कटाई के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी वन को संयुक्त टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की जानकारी तीन दिवस के कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, राशन वितरण, बायपास रोड की मुआवजा राशि सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक डूडा श्री महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, कोतमा श्री अजीत तिर्की, पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल एवं जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u
WhatsApp us