अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना में एक ही परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है यह दोनों बच्चे नदी में तैरने के लिए गए थे जानकारी के अनुसार यह दोनों एक ही परिवार के लड़के बताई जा रहे हैं जिसमें एक की उम्र 9 और दूसरे की 10 साल बताई जा रही है गांव के ही करीब गुजर नाला में यह दोनों बच्चे नहाने के लिए दोपहर के समय गए हुए थे घटना लगभग 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उम्मीद कम ही दिखाई पड़ रही है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1