गोरसी क्षेत्र में भालू का विचरण,ग्रामीण दहशत में
वन विभाग लगा निगरानी में
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं जैतहरी रेंज अंतर्गत गोरसी गांव से लगे जंगल में दो दिनों से एक बड़े आकार का भालू निरंतर विचरण कर रहा है जिसे देख ग्रामीण भयभीत है भालू के विचरण की सूचना मिलने पर जैतहरी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भालू पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने हेतु ग्राम पंचायत एवं अन्य के माध्यम से मुनादी कराई है यह भालू सोमवार की सुबह कोयलारीनाला एवं तिपान नदी के समीप जंगल में विचरण करते हुए ग्रामीणों को दिखा है दिन में जंगल में विश्राम करने बाद देर बीते दिन गोरसी के मैरटोला में विचरण करते आ गया रहा। जिसे ग्रामीणों के द्वारा भगाया गया मंगलवार के दिन वन विभाग के तीन द्वारा भालू के विचरण पर गश्ती कर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने,अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी है।